Friday, January 17, 2014

सिपाही को धमका रहे खनन उद्यमी

ओबरा। खदानों के सीमांकन को लेकर दो उद्यमियों के बीच हुए विवाद मामले में मौके पर जा रहे सिपाही गुलाब सिंह को धमकाने मामले में गुरुवार की रात तीन खनन उद्यमियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। शुक्रवार की सुबह दबिश देकर दो को गिरफ्तार कर लिया गया। एक और की तलाश जारी है। इन उद्यमियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने एवं धमकी देने का आरोप है।
थानाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि गुरुवार को बिल्ली खनन क्षेत्र के रास पहाड़ी में सीमांकन को लेकर दो खनन व्यवसायी आपस में विवाद कर रहे थे। खबर मिलने पर उन्होंने सिपाही गुलाब यादव को मौके पर भेजा तो उसे तरह-तरह से धमकाया गया। सिपाही की तहरीर पर गुड्डू श्रीवास्तव निवासी वाराणसी, मुन्ना सिंह निवासी भदोही, अभिषेक सिंह निवासी चोपन रोड, ओबरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया। शुक्रवार की सुबह एसआई गगनराज सिंह ने दबिश देकर शारदा मंदिर के पास से गुड्डू एवं मुन्ना को दबोच लिया। पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment